Air-Conditioner Repairing




Air-Conditioner Repairing

आप सभी के घरों में एयर कंडीशनर ( Air Conditioner) होता है। 

 यदि उसकी मरम्मत समय से होती रहे तो वो खराब नही होगा और लंबे समय तक बिना किसी खराबी के चलता रहेगा ।

आज हम ऐसे तरीको के बारे में बात करेंगे जिनका उपयोग आसानी से करके अपनी एयर कंडीशनर ( Air conditioner) की लाइफ बढ़ा सकते है साथ ही साथ उसकी कार्य  क्षमता को भी बराबर बना के रख सकते है।

1. Cleaning Air filter :

 आप अपनी एयर कंडीशनर के फिल्टर की नियमित रूप से सफाई करके उसकी  कार्य क्षमता ( Performance) को बनाए रख सकते है, 

Air filter आसानी से खोला जा सकता है ।  यह स्पलिट एयर कंडीशनर ( Split Air conditioner) के इन डोर  यूनिट ( indoor unit) में लगा होता है,

फिल्टर ( filter) निकालने के बाद उसको पानी से अच्छे साफ कर लेना चाहिए और अच्छे से सुखाने के बाद उसको वापस उसी तरह से लगा देना चाहिए।




2. Cleaning Condenser Coil and Fan :

कंडेंसर coil यदि गंदी है या उसमे धूल भरी पड़ी है तो भी आपकी एयर कंडीशनर अच्छे से काम नही करेगा और न ही कूलिंग करेगी क्यू की यदि कंडेंसर के माध्यम से यदि हीट रिजेक्शन ( Heat Rejection) अच्छे से नही होगा ,तो एवापोरेटर (Evaporator) में अच्छी कूलिंग भी नही मिलेगी। 
इसलिए आपको समय समय से  कंडेनसर की सफाई करते रहना होगी और साथ ही साथ फैन की सफाई भी बहुत जरूरी है।।
 नीचे कुछ स्टेप लिखे है जिसकी सहायता से आप condenser coil की अच्छे से सफाई कर सकते है।

Step 1: Turn Off the Power to Your Air Conditioning System :

एयर कंडीशनर में काम करने से पहले उसकी इलेक्ट्रिक सप्लाई ( Electricity) को बंद कर देना चाहिए।

Step 2: Remove the Outer Cover of the Air Conditioning Unit :

Condenser coil तक आपको पहुंचने के लिए आउट डोर यूनिट का आपको बाहरी कवर खोलना पड़ेगा, उसके लिए आपको  screw driver की  आवश्यकता पड़ेगी जिसका उपयोग करके आप  बाहरी कवर को अच्छे से खोल सकते  है

Step 3: Clean the Coils and Fins :

आप coils को साफ करने के लिए compress Air का उपयोग कर सकते है अन्यथा उसकी जगह नर्म मुलायम ब्रश का भी उपयोग कर सकते है और   coils तथा fins को  दोनो साइड से साफ जरूर करे।

Step 4: Apply Coil Cleaner :

मार्केट में आपको coil cleaner मिल जायेगा आपको भी अप्लाई कर सकते है, उसको अप्लाई करने के बाद कुछ टाइम ऐसे ही छोड़ दे , कुछ टाइम बाद फिर उसको साफ पानी से धो दे
  धोने के बाद अच्छी तरह से सूखने का इंतजार करे। 
और फिर पुनः बाहरी कवर लगाकर अच्छे से screw driver से टाइट कर दे।

 आप समय से ये दोनो प्रक्रिया दोहराते रहेगें तो आप देखेंगे कि आप एयर कंडीशनर अच्छी तरह से काम कर रहा है और कूलिंग भी दे रहा है।
 







आशा करते है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।



 लेखक ( Author)
 Sachin kushwaha 




Post a Comment

और नया पुराने