REFRIGERATION CYCLE / CIRCUIT

 

फ्रिज और एयर कंडीशनर कैसे काम करते हैं 

REFRIGERATION CYCLE / CIRCUIT 



दोस्तो आज हम  REFRIGERATION CYCLE ( CIRCUIT) के बारे में जानेंगे, 

REFRIGERATION CYCLE ( CIRCUIT) का प्रयोग हम मुख्यता एयर कंडीशनर ( Air conditioner)  तथा रेफ्रीजेटर ( Refrigerator) में करते है ।
सबसे पहले हम यह जानेंगे की रेफ्रिजरेशन सिस्टम ( Refrigeration System) में  क्या क्या उपकरण लगे होते है।
 तो इसमें मुख्यता 5 उपकरण ( Equipment ) लगे होते है जो निम्न प्रकार है

1. Compressor
2. Condenser
3. Dryer
4. Capilary
5. Evaporator 

 आइए अब जानते है ये सारे उपकरण कार्य कैसे करते है

1.Compressor :

 कंप्रेशर को मुख्यता रेफ्रिजरेशन साइकिल ( Refrigeration cycle) का दिल ( Heart ) कहा जाता है, यह रेफ्रिजरेशन साइकिल में पड़ने वाली गैस जिसे हम  रेफ्रीजरेंट्स ( REFRIGERNTS) भी कहते है  उसका प्रेशर ( PRESSURE) बढ़ाने का कार्य करता है,
 यह रेफ्रीजरेंट को रेफ्रिजरेशन साइकिल में  घुमाने का भी कार्य करता है जिस वजह से इसको रेफ्रिजरेशन साइकिल में  कंप्रेसर को दिल कहा जाता है।

2. Condensor :
 
कंडेंसर का कार्य कंप्रेशर से आने वाली गर्म गैस ( Refrigerant) को तरल  ( liquid) में बदलना होता है।
कंडेंसर फैन ( fan ) के माध्यम से गर्म गैस ( Refrigerant)
 की हीट ( Heat) को  वातावरण ( Atmosphare ) में भेज देता है।

3. Dryer :

ड्रायर का मुख्य कार्य रेफ्रिजरेंट  में उपस्थित नमी को सोखना होता है, क्यू की यदि नमी रहेगी तो हमारा  रेफ्रिजरेशन सिस्टम  अच्छी तरह से काम नही करेगा।

4.Capilary:

 रेफ्रिजरेशन सिस्टम में कैपिलरी  एक्सपेंशन वाल्व ( Exapansion Valve) की तरह उपयोग की जाती है
 जिसका कार्य कंडेंसर से आने वाली हाई प्रेशर ( High Pressure) के  गैस के लिक्विड (Lquid) का प्रेशर ( Pressure)  कम करने में किया जाता है, 

5.Evaporator :

 कैपिलरी से आने वाली लो प्रेशर ( Low Pressure)
की लिक्विड गैस ( Lquid Refrigerant) से कूलिंग प्राप्त करने में किया जाता है, तथा हमारे रूम की गर्मी या हमारे  खाने की गर्मी , को सोख ( Absorb) कर लेता है और
 रेफ्रिजरेट को लिक्विड से गैस में बदल कर वापस कंप्रेशर में भेज देता है।
 और यही प्रक्रिया बार बार चलती रहती है,।।
 
उम्मीद करते है आप लोगो को हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसे ही जानकारी के लिए हमे फॉलो करे धन्यवाद।। 



लेखक  (Author)
Sachin Kushwaha 



Post a Comment

और नया पुराने